सोनीपत: वीरवार को नेशनल हाईवे-44 (National Highway-44 Road Accident) पर साई स्टेडियम के सामने तेज रफ्तार ऑटो संतुलन बिगड़ने से हाईवे पर खड़े ट्रक में जा टकराया. इस हादसे में बिहार के रहने वाले पप्पू नाम के शख्स की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल (One died 9 People Injured) हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भेजा गया.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के बहालगढ़ चौक पर स्थित साई स्टेडियम (Sai Stadium Bahalgarh Sonipat) के सामने तेज रफ्तार ऑटो चालक ने नेशनल हाईवे-44 पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बिहार के रहने वाले पप्पू नाम के एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार 9 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई, मृतक पप्पू सोनीपत के धतूरी औद्योगिक क्षेत्र में काम करता था, हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची.