हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर: वाहन की टक्कर से घायल हुए मोटरसाइकिल चालक की इलाज के दौरान मौत - ganaur road accident

गन्नौर में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए मोटरसाइकिल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल चालक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

one dead in road accident in ganaur sonipat
one dead in road accident in ganaur sonipat

By

Published : Aug 8, 2020, 11:07 PM IST

सोनीपत: रेलवे रोड पर फ्लाई ओवर के निकट अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मोटरसाइकिल चालक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया.

राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया. रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान घायल मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई.

मृतक की मां ने मामले की शिकायत थाना बड़ी पुलिस में दी. शिकायत में गांव खेड़ी कला निवासी माया देवी ने बताया कि 2 अगस्त को उसका लड़का प्रवीन मोटरसाइकिल पर किसी काम से गन्नौर गया था. जब वो गन्नौर से वापस घर लौट रहा था तो रेलवे रोड पर फ्लाई ओवर के पास अज्ञात वाहन ने प्रवीन की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गया था.

माया देवी ने बताया कि उसके बेटे की रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. थाना बड़ी पुलिस ने माया देवी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने की SET की रिपोर्ट खारिज, सीएम बोले- किसी के ना मानने से व्यवस्था नहीं चलती

ABOUT THE AUTHOR

...view details