हरियाणा

haryana

शराब कारोबारी संजीत की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, गोली मारकर की थी हत्या

By

Published : Sep 13, 2019, 1:39 PM IST

शराब कारोबारी संजीत की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रंगदारी की बात से इंकार करते हुए रंजीश में हत्या करने की बात कबूली है. जाने क्या है पूरा मामला?

शराब कारोबारी संजीत की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: गांव नैना तातारपुर के शराब कारोबारी संजीत की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित सुरेंद्र उर्फ काला डबरपुर का रहने वाला है.

आरोपी ने हत्या की बात मानी

आरोपित ने रंगदारी की बात से इंकार किया है. आरोपित ने बताया है कि पहले हुए झगड़े की रंजिश में हत्या करने की बात कबूल की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपित को 5 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

शराब कारोबारी संजीत की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी जाने: रोहतक: चालान काटने के बजाए पुलिस ने किया गांधीगीरी

गोली मारकर की थी हत्या

गांव नैना तातारपुर निवासी संजीत पुरखास में शराब ठेके चलाते थे. संजीत 6 सितंबर की रात अस्पताल में भर्ती अपने भाई को खाना देकर अपनी स्कार्पियों गाड़ी में सवार होकर वापस गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान छोटूराम चौक से थोड़ी आगे फल लेने के लिए रुक गए. इसी बीच कार व मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

ये आरोपी की भी तलाश है पुलिस को

मृतक के परिजनों ने गांव पुरखास निवासी अमित उर्फ मोनू, नवीन, अनिल, नवाब, राजू, राहुल उर्फ डोगा, सुरेंद्र, शाहपुर तुर्क निवासी सीलू, डबरपुर निवासी सुरेंद्र उर्फ काला व गोहाना रोड बाइपास निवासी अलबादी पर हत्या का आरोप लगाया था.

2 लाख रु. की रंगदारी का बना रहे थे दबाव

परिजनों का आरोप था कि आरोपित दो लाख रुपये की रंगदारी देने का दबाव बना रहे थे. रंगदारी न देने पर संजीत की गोली मार कर हत्या की गई है. शहर थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई विनोद के बयान 10 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अब पुलिस ने आरोपित डबरपुर निवासी सुरेंद्र उर्फ काला को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details