सोनीपत: खरखौदा ब्लॉक के फरमाणा गांव से पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वे इस हथियार को यूपी के बागपत से तीन हजार रुपये में खरीदकर लाया था.
बता दें कि, सीआईए-2 की टीम ने ये गिरफ्तारी की है. आरोपी की पहचान हो गई है, जिसका नाम सज्जन कुमार है. बताया जा रहा है कि सीआईए-2 स्टाफ के मुख्य सिपाही विनीत अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों और असामाजिक तत्वों की खोज में फरमाना गांव की सीमा में मौजूद थे.
इसी दौरान उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया, जिसको काबू करके नाम और पता पूछने पर अपनी पहचान सज्जन कुमार पुत्र समेराम निवासी फरमाना के रूप में दी. तलाशी लेने पर इसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर मिला. गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- महिला कॉलेज की मंजूरी पर लोगों ने विधायक किरण चौधरी का जताया आभार
पुलिस ने मुताबिक आरोपी से शुरूआती पूछताछ करने पर अपने किए अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुए बताया कि ये हथियार वो यूपी के बागपत से कमल नाम के युवक से तीन हजार रुपये में खरीदकर लाया था. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.