सोनीपत:हरियाणा में कई पेपर लीक (Haryana constable paper leak) मामलों में और सरकारी परीक्षाओं में सेटिंग करवा कर परीक्षार्थियों से लाखों रुपए लेकर नौकरी लगवाने का धंधा करने वाले लोगों की धरपकड़ लगातार जारी है. मंगलवार को सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने सीबीआई दिल्ली हेडक्वार्टर में कार्यरत लोवर डिवीजन क्लर्क दिशांत को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ टीम आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी. ताकि इससे गहनता से पूछताछ की जा सके.
हरियाणा सरकार केंद्र, राज्य सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में बड़ी गंभीरता से जांच करवा रही है. पेपर लीक मामले के मुख्य अभियुक्त रोबिन जोकि दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था. उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को लगातार एसटीआफ टीम गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने रोबिन के मुख्य साथी दिशांत गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- एयरमैन भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला, सोनीपत एसटीएफ ने एक आरोपी किया गिरफ्तार
सोनीपत एसटीएफ इंचार्ज सतीश देशवाल ने बताया कि पानीपत में दर्ज पेपर लीक मामले में हमने कुरुक्षेत्र के पीपली निवासी दिशांत को गिरफ्तार किया है. दिशांत सीबीआई के दिल्ली मुख्यालय में बतौर एलडीसी के पद पर तैनात था और यह रोबिन गैंग का मुख्य सदस्य है. इस गैंग ने हरियाणा और केंद्र के कई पेपर लिख करवा रखे है. यह परीक्षार्थियों को पेपर पास करवाने के लिए अलग-अलग परीक्षाओं के अलग-अलग रकम वसूलते थे.