हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने निकाला नगर कीर्तन - गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सवव कीर्तन सोनीपत

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने आज नगर कीर्तन निकाला और बड़े धूमधाम से जयंती मनाई.

sonipat farmers kirtan
sonipat farmers kirtan

By

Published : Jan 20, 2021, 8:39 PM IST

सोनीपत:केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में लगातार पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. वहीं आज किसानों ने गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर सिंघु बॉर्डर से लेकर रसोई ढाबे तक नगर कीर्तन निकाला.

नगर कीर्तन में निकाली गई झांकियां बेहद ही आकर्षक थी. इस मौके पर किसान राजा राज सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद महाराज के प्रकाश पर्व पर मोर्चे के बीच बैठे सभी किसानों व निहंग जत्थे बंदी द्वारा नगर कीर्तन निकाला जा रहा है.

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने निकाला नगर कीर्तन

सिंघु बॉर्डर स्टेज से लेकर किसानों के बीच में नगर कीर्तन निकाला जा रहा है. पूरे देश के अंदर सिख संगत द्वारा गुरु गोविंद महाराज के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही किसानों और मजदूरों की मांग को पूरा करे और तीनों कानूनों को वापस ले. सभी धर्मों के लोग दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हुए हैं और देश के सभी लोग यही कह रहे हैं कि कृषि कानून वापस लिया जाए.

ये भी पढ़ें-देखिए करनाल में बने शौचालयों की हालत, कहीं फैली गंदगी तो कहीं लटका है ताला

ABOUT THE AUTHOR

...view details