सोनीपत: बरोदा उपचुनाव का समय नजदीक आ रहा है और उससे पहले नेताओं का एक दूसरे पर निशाना साधने का दौर जारी है. गांव मदीना में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोटों की अपील करने पहुंचे इंडियन नेशनल लोक दल के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने जमकर बीजेपी और कांग्रेस पर भड़ास निकाली.
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने जनसभा को संबोधत करते हुए कहा कि इनेलो प्रत्याशी जोगिंद्र मलिक एक ईमानदार व्यक्ति है और उनमें राजनैतिक स्वार्थ नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर जनता को इनेलो प्रत्याशी बाकी प्रत्याशियों से जरा भी कमजोर लगे तो तो बेशक उसे वोट मत दीजिएगा.
लुटेरों की सरकार है बीजेपी: ओम प्रकाश चौटाला
ओम प्रकाश चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेता कभी मदीना गांव की जनता के बीच नहीं आए, उनकी सरकार में युवाओं को रोजगार महीं मिला बल्कि इस सरकार के कार्यकाल में लोग बेरोजगार हुए हैं. उन्होंने कहा कि इनेलो के समय सरकार लोगों के पास जाती थी ना की लोग सरकार के पास आते हैं.