सोनीपत:इनेलो में नई जान फूंकने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला एक बार फिर राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. जेल से बाहर आने के बाद अब वो किसानों की बीच जाकर हुंकार भर रहे हैं. ओपी चौटाला ने सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर ना सिर्फ किसान आंदोलन को समर्थन दिया बल्कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (om prakash chautala statement manohar lal) पर भी निशाना साधा.
किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने कहा कि सत्ता की बागडोर संभालने के बाद मनोहर लाल ने एक योजना शुरू की थी, जिसके मुताबिक ये कहा गया कि जो भी दरख्वास्त लेकर सीएम की खिड़की पर आएगा उसे ना सिर्फ सुना जाएगा बल्कि उसकी समस्या को भी दूर किया जाएगा.
जब मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे ओपी चौटाला, तो हुआ कुछ ऐसा... ये भी पढ़िए:ओपी चौटाला ने जेजेपी की दुखती नस पकड़ ली! ऐसे बदलने लगा सियासी माहौल
एक किस्सा साझा करते हुए ओपी चौटाला ने आगे कहा कि वो एक बार चंडीगढ़ अपने किसी साथी से मिलने गए थे और इत्तेफाक से वो रोड हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के आवास तक जाती थी. मैंन वहां गाड़ी रोकर देखा कि मुख्यमंत्री की खिड़की खाली पड़ी थी. मैंने लोगों से पूछा तो लोगों ने कहा कि यहां काम किसी के होते नहीं तो यहां कोई आता भी नहीं है.
ये भी पढ़िए:सिंघु बॉर्डर पर गरजे ओपी चौटाला, 'किसान आंदोलन ने जात-पात की राजनीति करने वालों के मुंह पर जड़ा थप्पड़'
ओपी चौटाला ने आगे कहा कि जनता ने हमें भी एक बार सरकार बनाने का मौका दिया था. हमनें उस नीति को बदलने का काम किया था कि लोग सरकार के पास ना जाएं, इसलिए हमारी सरकार ने ये निर्णय लिया था कि जनता नहीं बल्कि सरकार जनता के पास जाएगी. हमारे कार्यकाल में सरकार हर गांव में ताकि लोगों को सुना जाए.