सोनीपत: हरियाणा में बरोदा विधानसभा उप चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है ऐसे में सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुट चुकें है. इसी कड़ी में इंडियन नेशनल लोक दल के सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला भी अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार करने में जुटे है. इस दौरान ईटीवी भारत ने ओम प्रकाश चौटाला से खास बातचीत की.
इनेलो का उम्मीदवार जीता तो प्रदेश में होंगे मध्यावधि चुनाव: ओमप्रकाश चौटाला
इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के नेता अतीत में किए हुए कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और अगर हमारे काम से जनता खुश होगी तो वो हमें जरूर जीतएगी. उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में जितने भी उम्मीदवार है उन सबसे लोकप्रिय हमारा प्रत्याशी है, वो महनती है और ईमानदार है, इसलिए हम इस बार चुनाव में जीत हासिल करेंगे. ओम प्रकाश चौटाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हमारा उम्मीदवार यहां से चुनाव में जीत हासिल करता है तो ये भ्रष्टाचार सरकार टूट जाएगी और प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे और फिर एक बार इनेलो का बोलबाला होगा.
अजय और दुष्यंत परओमप्रकाश चौटाला का तंज
वहीं जननायक जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि आप उनसे पूछ लो वो बरोदा में क्यों नहीं दिख रहे हैं, वो लोगों के बीच क्यों नहीं जा रहे हैं, क्यों कि उनमें कुछ ना कुछ कमियां है तभी वो जनता के बीच नहीं जा रहे हैं. आपको बता दें जब से बरोदा उपचुनाव का एलान हुआ है तब से लेकर अब तक जेजेपी का कोई भी बड़ा नेता चाहे वो दुष्यंत चौटाला हो या अजय चौटाला सक्रिय नहीं दिखाई दिए है.
सीएम विंडो केवल एक ढकोसला: ओमप्रकाश चौटाला