हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने जताया श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन पर शोक - latest Olympic player Yogeshwar Dutt news

गोहाना: ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन पर शोक जताया. इस दौरान योगेश्वर दत्त ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. और इस दुख की घड़ी में परिवार वालों के भगवान हिम्मत दे.

Olympic player Yogeshwar Dutt mourns the death of Shri Krishna Hooda
गोहाना: ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने जताया श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन पर शोक

By

Published : Apr 14, 2020, 12:11 PM IST

सोनीपत:प्रदेश के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और बरोदा से कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का पिछले रविवार को बीमारी के चलते निधन हो गया. दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वो विधानसभा में वरिष्ठ विधायकों में शामिल थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्‍होंने भाजपा प्रत्‍याशी और मशहूर अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान योगश्‍वर दत्‍त को हराया था.

वहीं ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने श्रीकृष्ण हुड्डा की बीमारी के चलते निधन पर मीडिया से बात करते हुए कहा की श्रीकृष्ण हुड्डा बरोदा विधानसभा से विधायक थे. योगेश्वर दत्त ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. और इस दुख की घड़ी में परिवार वालों के भगवान हिम्मत दे.

गोहाना: ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने जताया श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन पर शोक
ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने कहा श्री कृष्ण हुड्डा बहुत ही अच्छे इंसान थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण हुड्डा हमारे बीच में अच्छाइयां छोड़कर गए हैं. राजनीतिक कैरियर उनके ऊपर कोई दाग नहीं था. उन्होंने कहा कि भगवान उनके परिवार को हिम्मत दें. जब किसी का भाई और पिता दुनिया छोड़कर जाता हैं तो वो बड़ा मुश्किल समय होता है.

ये भी पढ़िए:जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?

श्रीकृष्‍ण हुड्डा राजनी‍ति में ताऊ देवीलाल से प्रेरिेत होकर आए थे और बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्‍होंने एक बार चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी हराया था. व‍ह पिछले कुछ महीने से गंभीर रूप से बीमार थे और दिल्‍ली के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती थे. वह कुछ समय से वेंटिलेटर पर थे।. उनके निधन पर ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने शोक जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details