गोहाना/सोनीपतः कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन 2.0 का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया है. ऐसे में देश में लगे लॉकडाउन के बीच घरों में कैसे अपने समय का इस्तेमाल करें या कौन से एक्सरसाइज करें ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त से जानें अपने इन सभी सवालों का जवाब.
पहलवान योगेश्वर दत्त के टिप्स
ईटीवी भारत ने ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने खास बातचीत की है. इस दौरान हमने लॉकडाउन में प्रैक्टिस, एक्सरसाइज जैसे कई सवाल किए. योगेश्वर दत्त ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान समय की बर्बादी ना करें और ना ही दिनभर आराम फरमाएं. ईटीवी भारत पर योगेश्वर दत्त ने लोगों को लॉकडाउन में समय का सही इस्तेमाल करने के लिए कुछ टिप्स भी दिए हैं.
घर पर कर सकते हैं ये एक्सरसाइज
ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने कहा कि जो खिलाड़ी नहीं है या घरों में रहते हैं. लॉकडाउन में ये लोग पार्क में तो नहीं जा सकते लेकिन घर पर रहकर जरुर कुछ व्यायाम कर सकते हैं. योगेश्वर ने बताया कि लोग घर के छत पर या आंगन में करीब 1 घंटे तक सुबह उठकर योग करें. शाम को आंगन में ही घूमें और योग करना बिल्कुल जरूरी है क्योंकि खाली समय पर लेटे रहने से बीमारियां भी हो सकती हैं और दिन में कुछ न कुछ काम जरूर करते हैं.
जिम जाने वालों के लिए योगेश्वर के टिप्स
योगेश्वर दत्त ने कहा कि जो लोग जिम जाते हैं. उनकी आदत होती है जिम जाकर एक्सरसाइज करने की. लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी जीम भी बंद हो चुकी है. ऐसे में घर पर रहकर ही जिम की एक्सरसाइज करें. खिलाड़ी ने बताया कि जीम के एक्सरसाइज जैसे डिप्स, पुशअप, दंड बैठक, सूर्य नमस्कार और सिटअप्स घर पर ही कर सकते हैं.