हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना: योगेश्वर दत्त ने की चाइनीज सामान इस्तेमाल ना करने की अपील - योगेश्वर दत्त ने की टिकटॉक बैन करने की मांग

मेड इन चाइना एप टिकटॉक योगेश्वर दत्त ने अपने फोन से डिलीट कर दिया है. साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी इसे अपने फोन से हटाने की अपील की है.

योगेश्वर दत्त ने की चाइनीज सामान का इस्तेमाल नहीं करने की अपील
योगेश्वर दत्त ने की चाइनीज सामान का इस्तेमाल नहीं करने की अपील

By

Published : Apr 13, 2020, 4:24 PM IST

सोनीपत: ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने टिक टॉक को अपने फोन से अनइनस्टॉल कर दिया है. साथ ही उन्होंने भारतवासियों से भी इस एप को डिलीट करने की अपील की है.

योगेश्वर दत्त ने कहा कि चीन की वजह से पूरे विश्व में महामारी फैली है और हम फिर भी चीन की बनाई हुई चीजों को इस्तेमाल कर रहे हैं. चीन को सबक सिखाने के लिए हमें इसका इस्तेमाल करना छोड़ना होगा. योगेश्वर दत्त ने आगे कहा कि भारत में हर तरह की चीजों का निर्माण होता है. फिर भी हम चीन का इस्तेमाल करते हैं.

योगेश्वर दत्त ने की चाइनीज सामान का इस्तेमाल नहीं करने की अपील

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को टिकटॉक डिलीट कर देना चाहिए. सबसे ज्यादा भारत में टिकटॉक एप से लोग जुड़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से चीन निर्मित दूसरे सामानों को भी नहीं खरीदने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमें स्वदेशी सामान अपनाना चाहिए, ताकि देश का भी विकास हो.

ये भी पढ़िए:जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?

दरअसल, आज कोरोना वायरस पूरे विश्व में कहर बरपा रहा है. विश्व में कोरोना की वजह से लाखों लोग अपनी जान गवा चुके हैं. भारत में भी कोरोना धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. बता दें कि कोरोना का संक्रमण चीन के वुहान शहर से फैला था. जो आज वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details