सोनीपत साई सेंटर में जूनियर एशियन चैंपियनशिप और जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अंडर 15 और अंडर 20 के पहलवानों का ट्रायल चल रहा है. ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने मंगलवार को सोनीपत साई सेंटर पहुंच कर पहलवानों के ट्रायल का निरीक्षण किया. इस दौरा पीटी उषा ने कहा कि युवा पहलवानों को देखकर अच्छा लग रहा है. सभी का ट्रायल अच्छे से हो रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रायल को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करवाना हमारा मकदस है.
इस बीच पत्रकारों ने पीटी उषा से कुश्ती संघ के चुनाव और पहलवानों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया लेनी चाही, लेकिन उन्होंने इन सवालों पर कुछ नहीं बोला. पीटी उषा ने कहा कि जूनियर पहलवानों के ट्रायल को शांतिपूर्ण तरीके पूरा करवाना हमारा मकदस है. इतना कहकर पीटी उषा कैमरा के सामने हाथ जोड़कर चली गई. बता दें कि जब दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान धरने पर बैठे थे तब भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा था कि पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है. इससे देश की छवि खराब हो रही है.