हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में बुजुर्ग की हत्या, रात को घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था मृतक - Haryana crime case

सोनीपत में बुजुर्ग की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. बुजुर्ग गुरुवार की रात को अपने घर के बाहर सोया हुआ था. सुबह जब घर के लोग उसे उठाने गए तो हत्या का खुलासा हुआ.

Old man Murder in Sonipat
Old man Murder in Sonipat

By

Published : Mar 3, 2023, 12:26 PM IST

बुजुर्ग का शव चारपाई पर पड़ा मिला

सोनीपत:सोनीपत में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है, सोनीपत में आपसी रंजिशों में हत्याओं का सिलसिला भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक यहां आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला सोनीपत के गांव बडौली से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. वहीं बहालगढ़ थाना पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करनी शुरू कर दी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने भी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी ओर से जांच शुरू कर दी है. सोनीपत राई से विधायक मोहनलाल बड़ोली के गांव में बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फैल गई, मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र उम्र 65 साल अपने घर के बाहर चारपाई पर सोया हुआ था.

रोजाना की तरह गुरुवार की रात को भी महेंद्र अपने घर के बाहर ही सो रहा था. जब सुबह परिजनों ने उसे जगाया तो वह नहीं उठा, जिसके बाद ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जब शव को देखा गया तो पता चला कि महेंद्र की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. वहीं महेंद्र के परिजनों ने जानकारी दी है कि वह रोजाना बाहर ही सोया करते थे और सुबह जब पशुओं के चारे के साथ उसे उठाया गया तो वह नहीं उठे. वहीं परिजन किसी पर शक से भी इंकार कर रहे हैं. परिजनों ने कहा है कि उनकी न तो किसी से रंजिश है और न ही किसी पर शक है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बहालगढ़ थाना प्रभारी ऋषि कांत ने जानकारी दी कि सोनीपत का गांव बडौली से सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग का शव चारपाई पर पड़ा हुआ है. जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि बुजुर्ग पर चाकू से वार किया गया है, जिसके बाद बुजुर्ग की मौत हुई है. परिजनों ने किसी पर भी शक से इनकार किया है. मृतक महेंद्र गली में चारपाई पर सो रहा था. वहीं शिकायत मिलते ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details