सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने घर से दुकान के लिए निकला (old man murder in Sonipat) था. तभी कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उस पर चाकू से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम में मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
Sonipat Crime News: कार सवार अज्ञात बदमाशों ने की बुजुर्ग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Sonipat crime news
सोनीपत में परचून की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी (old man murder in Sonipat) गई. सोनीपत पुलिस ने बेटे के बयान के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
![Sonipat Crime News: कार सवार अज्ञात बदमाशों ने की बुजुर्ग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस Sonipat Crime News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16733245-thumbnail-3x2-hatya.jpg)
जानकारी के मुताबिक सोनीपत के रोहट गांव के रहने वाले एक 65 साल वर्षीय बुजुर्ग परचून की दुकान चलाते (Murder in Rohat village of Sonipat) हैं. बुजुर्ग का नाम सत्यनारायण बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह बुजुर्ग अपनी दुकान के लिए घर से निकला था. तो स्विफ्ट कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने उस पर चाकूओं से हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग सत्यनारायण की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. हालांकि जब बुजुर्ग के बेटे को घटना का पता चला तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सोनीपत पुलिस ने बेटे के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है.
यह भी पढ़ें-नारनौल में कहासुनी के बाद होटल पार्टनरों के बीच फायरिंग, एक घायल
सदर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रोहट गांव में परचून की दुकान चलाने वाले एक शख्स की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई है. मृतक बुजुर्ग के बेटे के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया (Sonipat crime news) जाएगा.