सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में आपसी रंजिश में हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आज दिन में एक युवक को उसके ही रिश्तेदारों द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया. तो देर शाम होते होते हत्या की एक खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी. 26 फरवरी गांव महमूदपुर का रहने वाला एक बुजुर्ग जगदेव सिंह जिसकी उम्र 53 साल बताई जा रही है. वह अपनी रिश्तेदारी दुभेटा में किसी प्रोग्राम में गया था.
वहां पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई और आज उसने रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद गुस्साए परिजन उसके हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सोनीपत लघु सचिवालय पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए. वहीं, पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव महमूदपुर का रहने वाला 53 साल का बुजुर्ग जगदेव सिंह 26 फरवरी को गांव दुभेटा में अपने किसी रिश्तेदार के घर के उद्घाटन पर गया था. लेकिन उसको सोनू नाम का एक शख्स घायल अवस्था में खानपुर पीजीआई लेकर पहुंचा. जहां पर डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. गुरुवार को जगदेव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जगदेव की मौत के बाद गुस्साए परिजन सोनीपत लघु सचिवालय पहुंचे.
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जगदेव की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गई है. उसके शरीर पर चोट के गहरे निशान है. परिजनों ने यह तक कह डाला कि जगदेव के शरीर पर कोई ऐसी जगह नहीं बची जहां पर उसको चोट नहीं मारी गई हो. यहां तक कि जगदेव की जीभ भी काट दी गई. उन्होंने कहा कि जो शख्स जगदेव को खानपुर पीजीआई लेकर पहुंचा था. वह बार-बार बयान पलट रहा है. उसने ही इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है और पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. लघु सचिवालय पहुंचे परिजनों को सोनीपत पुलिस ने आश्वासन दिया, कि सभी जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और वह गांव महमूदपुर की ओर निकल गए.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सचिव मोनू यादव पर फायरिंग, पीठ में लगी गोली
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. जिस शख्स की हत्या हुई है, उसके परिजनों को न्याय दिया जाएगा. जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हमने परिजनों को आश्वासन दिया है, कि आज रात को सभी आरोपियों को धर दबोचा जाएगा. इसके लिए हमारी तीन टीम प्रयास कर रही है. जांच के लिए तीन टीमों का गठन भी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:रोहतक में जच्चा बच्चा की मौत मामला: पुलिस ने श्मशान घाट से निकलवाया शिशु का शव, जानें पूरा मामला