हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत, अब तक 33 लोग जिले में गंवा चुके जान

रविवार को सोनीपत में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिससे जिले में अब तक कुल 33 लोग कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

सोनीपत में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत
सोनीपत में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत

By

Published : Aug 3, 2020, 8:08 AM IST

सोनीपत:जिले में रविवार को जहां 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. तो वहीं एक बुजुर्ग की मौत भी कोरोना के कारण हुई है. एक मौत के साथ सोनीपत में कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा 33 तक पहुंच गया है.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि रविवार को कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक नारायण (आयु 84 वर्ष) गन्नौर के समसपुर गामड़ा का निवासी था. इन्हें उपचार के लिए 30 जुलाई को अस्पताल में दाखिल किया गया था. जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार उपायुक्त ने यह जानकारी दी

डीसी श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत जिले में कोरोना मृतकों का आंकड़ा अब 33 हो गया है. इस दौरान उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करें. अनिवार्य रूप से मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.

ये भी पढ़ें-सोनीपत में रविवार को मिले 25 नए कोरोना संक्रमित, 10 महिलाएं भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details