सोनीपत:जिले में रविवार को जहां 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. तो वहीं एक बुजुर्ग की मौत भी कोरोना के कारण हुई है. एक मौत के साथ सोनीपत में कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा 33 तक पहुंच गया है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि रविवार को कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक नारायण (आयु 84 वर्ष) गन्नौर के समसपुर गामड़ा का निवासी था. इन्हें उपचार के लिए 30 जुलाई को अस्पताल में दाखिल किया गया था. जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार उपायुक्त ने यह जानकारी दी