सोनीपत: देश और प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए काम कर रही है. वहीं कोरोना वायरस का खौफ नागरिक अस्पतालों में भी देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि कोरोना के डर के चलते सामान्य मरीज नागरिक अस्पताल नहीं पहुंच रहें हैं.
बताया जा रहा है कि सामान्य दिनों में नागरिक अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखने को मिलती थी. लेकिन कोरोना काल में सामान्य मरीज नागरिक अस्पताल का रूख नहीं कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसका एक बड़ा कारण लोगों में कोरोना का डर बताया जा रहा है. लोगों को डर बना हुआ है कि कहीं अस्पताल में जाने से उन्हें कोरोना ना हो जाए. क्योंकि वहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
LOCKDOWN: गोहाना नागरिक अस्पताल में घटी सामान्य मरीजों की संख्या ताया जा रहा है कि कोरोना का असर गोहाना नागरिक अस्पताल में भी देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि गोहाना नागरिक अस्पताल में सामान्य दिनों की तुलना में अल्ट्रासाउंड और ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी आई है. पहले यहां महीने में लगभग 1000 से ऊपर अल्ट्रासाउंड होते थे. लेकिन अब घटकर 750 रह गई है.
ये भी पढ़िए:प्रवासी मजदूर को उसके घर सुरक्षित पहुंचाएगी हरियाणा सरकार
गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि कोविड-19 वायरस की वजह से अल्ट्रासाउंड मरीजों की संख्या कम हुई है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में अब लगभग 50% के करीब पहुंच चुकी है. पहले अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों की संख्या करीब 900 से 1000 के बीच में होती थी. वहीं लॉकडाउन के दौरान प्रति महीने 500 मरीज के करीब ही मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है.