हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: गोहाना नगर परिषद ने कचरा निस्तारण एजेंसी को भेजा नोटिस - गोहाना नगर परिषद कचरा निस्तारण न्यूज

डंपिंग स्टेशन पर कचरा निस्तारण का काम शुरू नहीं होने पर गोहाना नगर परिषद ने एजेंसी को नोटिस जारी किया है. जिसमें समय पर काम पूरा नहीं होने पर एजेंसी पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने की बात कही गई है.

notice to agency for garbage disposal does not start at dumping station in gohana
गोहाना नगर परिषद ने कचरा निस्तारण एजेंसी को भेजा नोटिस

By

Published : Jan 3, 2021, 3:57 PM IST

सोनीपत:गोहाना के गांव ठस्का स्थित डंपिंग स्टेशन पर एजेंसी द्वारा कचरा निस्तारण शुरू नहीं हुआ है. इसके चलते नगर परिषद अधिकारी ने एजेंसी को नोटिस दिया है. नोटिस में नगर परिषद ने लिखा है कि निर्धारित अवधि का काम पूरा ना होने पर एजेंसी पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना किया जाएगा.

दरअसल शहर के घरों से निकले कूड़े को ठस्का गांव स्थित डंपिंग स्टेशन में डाला जाता है. इस डंपिंग स्टेशन से कचरे का निस्तारण करने के लिए एक एजेंसी को इसका जिम्मा सौंपा गया है. एजेंसी को 6 अप्रैल 2021 तक डंपिंग स्टेशन से कचरा निस्तारण का काम संपन्न करना है, लेकिन एजेंसी ने अभी तक डंपिंग स्टेशन से कचरे का निस्तारण शुरू नहीं किया है. जिसको लेकर नगर परिषद ने ये नोटिस जारी किया है.

गोहाना नगर परिषद ने कचरा निस्तारण एजेंसी को भेजा नोटिस

इस संबंध में नगर परिषद अधिकारी ईओ राजेश वर्मा ने बताया कि ठस्का गांव में डंपिंग स्टेशन बनाया हुआ है. कूड़ा निस्तारण करने के लिए चार करोड़ का टेंडर किया गया है, लेकिन जिस कंपनी ने टेंडर लिया है. वो धीमी गति से काम कर रही है. जिसपर संज्ञान लेते हुए कंपनी को नोटिस दिया है. ताकि समय अनुसार कचरा निस्तारण का काम पूरा हो सके. अगर नहीं पूरा हुआ तो एनजीटी के आदेश पर उस पर जुर्माना किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिरसा के गांव में किसानों ने टांगा बैनर, लिखा पिपली की तर्ज पर पड़ेंगे नेताओं को लठ्ठ

गौरतलब है कि डंपिंग स्टेशन पर सैकड़ों क्विंटल कूड़ा पड़ा हुआ है. एजेंसी की तरफ से कचरा नियंत्रण करने के लिए मशीन तो इंस्टाल कर दी गई है, लेकिन अभी तक चालू नहीं की है. देखना होगा कि कब तक मशीन चालू होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details