सोनीपतःगोहाना सदर थाना में एक भी पुलिस अधिकारी धूम्रपान नहीं करता. ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस थाने में 200 रूपये के जुर्माने का नोटिस बोर्ड लगा हुआ है. जिसके मुताबिक अगर कोई भी पुलिस अधिकारी धूम्रपान करता हुआ पाया जाता है तो उसे ये जुर्माना भरना होगा. इसके अलावा पुलिस की इस अनूठी मुहिम से आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है.
पुलिस थाने में लगे नोटिस
गोहाना के सदर थाना में धूम्रपान करने पर का जुर्माना किया जाएगा. इसके लिए पुलिस थाने में नोटिस बोर्ड लगाया गया है और बाहर से आने वाले जितने भी शिकायत करता है उनको भी हिदायत दी गई है कि अगर आपको स्मोकिंग करनी है सदर थाना गेट से जाकर बाहर करें. पुलिस के मुताबिक अगर कोई अंदर ध्रूमपान करते दिखा तो उसे 200 रूपये का जुर्माना किया जाएगा.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
सदर थाना में जितने भी मौजूदा पुलिस अधिकारी और कॉन्स्टेबल सिपाही हैं उनमें से कोई भी धूम्रपान या नशा नहीं करता एसएचओ ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस मुहिम का मुख्य मकसद ध्रूमपान पर रोक लगाना और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है.