हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Baroda bypoll: शनिवार को हुई नामांकनों की छंटनी, 24 में से 17 नाम फाइनल

बरोदा उपचुनाव में कुल 24 नामांकन हुए थे. जिनकी छंटनी हो गई है. चुनाव आयोग ने 17 नामों पर मुहर लगाई है. इनमें से भी कुछ नाम वापस लिए जा सकते हैं.

nomination checking done for baroda assembly by-election
बरोदा उपचुनाव सोनीपत

By

Published : Oct 17, 2020, 8:12 PM IST

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गर्माता जा रहा है. नेता लगातार चुनाव प्रचार में लगे हैं तो वहीं प्रशासन भी चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है. हरियाणा में 16 अक्टूबर तक नामांकन हुए. इसके बाद 17 को नामांकनों की जांच हुई. इस बात की जानकारी चुनाव अधिकारी श्याम लाल पूनिया ने दी. उन्होंने ने बताया कि 33 बरोदा उप-चुनाव के लिए कुल 24 नामांकन जमा किए गए थे. इन सभी नामांकनों का काम शनिवार को पूरा लिया गया. 24 नामांकनों में से 17 को फाइनल किया गया है.

फाइनल किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट

  • कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर इंदूराज नरवाल उर्फ भालू का नाम फाइनल
  • इंडियन नेशनल लोकदल से जोगिंद्र मलिक का नाम फाइनल
  • भारतीय जनता पार्टी से योगेश्वर दत्त का नाम फाइनल
  • राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी से इंद्र सिंह का नाम फाइनल
  • लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से राजकुमार का नाम फाइनल
  • पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) से सुमित का नाम फाइनल
  • भारतीय जनराज पार्टी से सोनू शामिल हैं

इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों में कूपर सिंह, कमलजीत, गुलशन, जोगेंद्र सिंह, प्रवीन कुमार, राजेंद्र सिंह, रामफल, शक्ति सिंह, संत धर्मवीर चोटीवाला और सरोज बाला शामिल हैं

ये भी पढ़ें:-बरोदा के युवाओं ने बताया किन मुद्दों पर करेंगे मतदान, देखिए खास रिपोर्ट

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छंटनी के दौरान कुल 7 नामांकनों को रद्द किया गया है. जिनमें कांग्रेस के उम्मीदवार इंदूराज नरवाल ने दो नामांकन जमा करवाए थे, जिनमें से एक नामांकन को छंटनी के दौरान रद्द कर दिया गया. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने भी दो नामांकन जमा करवाए थे. जिनमें से एक नामांकन का रद्द कर दिया है. इसी प्रकार आरजेडी के उम्मीदवार तिलकराज, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के कंवरिग उम्मीदवार राजेंद्र सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार रमेश खत्री और निर्दलीय उम्मीदवार दीक्षित खत्री द्वारा जमा किए गए दो नामांकनों को छटनी के दौरान रद्द कर दिया है. पूनिया ने बताया कि छंटनी के दौरान फाइनल हुए 17 नामांकनों में से जो भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस लेना चाहता है. तो वो 19 अक्टूबर को अपना नामांकन वापिस ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details