हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आने वाले समय में बीजेपी की तीन पीढ़ियों में भी नहीं बन पाएगा कोई पंचायत मेंबर: अभय चौटाला - अभय चौटाला बीजेपी तीन पीढ़ी पंचायत मेंबर

अभय चौटाला ने कहा कि जिन किसानों की वोट लेकर ये विधानसभा में पहुंचे हैं आज उन्हीं को इन लोगों ने सड़क पर लाकर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक समय एसा आएगा जब उनकी तीन पीढ़ियों तक पंचायत के मेंबर भी नहीं बनेंगे.

gohana abhay chautala bjp target
आने वाले समय में बीजेपी की तीन पीढ़ियों में भी नहीं बन पाएगा कोई पंचायत मेंबर: अभय चौटाला

By

Published : Feb 2, 2021, 7:17 PM IST

सोनीपत: इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों को अपना समर्थन देने के लिए जींद से होते हुए गोहाना पहुंचे और इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. अभय चौटाला ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश में बंद की दई इंटरनेट सेवा पर सरकार को आड़े हाथों लिया.

ये भी पढ़ें:किसानों को रोकने के लिए कांटेदार तार लगाना शर्मनाक- अभय

अभय चौटाला ने कहा कि आज सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद की हुई है जिसकी वजह से ऑलाइन पढ़ने वाले छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट बंद होने से प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में भी काम नहीं हो रहा है.

आने वाले समय में बीजेपी की तीन पीढ़ियों में भी नहीं बन पाएगा कोई पंचायत मेंबर: अभय चौटाला

चौटाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार डिजिटल की तरफ बढ़ रही है लेकिन दूसरी तरफ आम जनता को परेशानी में डालने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर रखी है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश और देश में इमरजेंसी से भी बदतर हालात- अभय चौटाला

अभय चौटाला ने बीजेपी और जेजेपी के नेताओं पर बोलते हुए कहा कि आज सत्ता पक्ष के नेता किसी की शादी में या फिर किसी भी कार्यक्रम नहीं जा सकते. प्रदेश की जनता ने अब इनके नेताओं का बहिष्कार करनना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की वोट लेकर ये विधानसभा में पहुंचे हैं आज उन्हीं को इन लोगों ने सड़क पर लाकर छोड़ दिया है. चौटाला ने कहा कि जल्द ही एक समय एसा आएगा जब उनकी तीन पीढ़ियों तक पंचायत के मेंबर भी नहीं बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details