सोनीपतःकेंद्र सरकार की मंजूरी के बाद देश के कई राज्यों में शराब के ठेके खुल चुके हैं. इस दौरान अलग-अलग राज्यों में शराब ठेकों पर अफरा-तफरी की खबरें भी लगातार सामने आ रही थी. इसी बीच बुधवार को हरियाणा में भी शराब के ठेके खोले गए लेकिन यहां परिस्थियां बिलकुल विपरीत थी. सोनीपत जिले में तो शराब ठेकों पर ग्राहक ही नजर नहीं आ रहे. हालांकि भीड़ होने के अंदेशे को देखते हुए कुछ दुकानों पर पुलिस भी तैनात है.
ठेकों पर ना के बराबर ग्राहक
प्रदेश में काफी गहमागहमी के बाद सरकार ने आखिरकार शराब के ठेकों को खोलने का निर्णय ले लिया है. कई राज्यों में तो लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी, लेकिन सोनीपत में दिनभर शराब के ठेकों पर हालात सामान्य देखे गए. कईं जगहों पर तो ग्राहक ना के बराबर देखे गए तो कहीं पर इक्का-दुक्का ग्राहक ही पहुंचे.