हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निशा दहिया हत्याकांड: आरोपी कोच की पत्नी और साले को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर

निशा दहिया हत्याकांड (Wrestler Nisha Dahiya Murder Case) के मुख्य आरोपी पवन बराक की पत्नी और उसके साले को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर (Coach pawan wife Police Remand) लिया है.

Wrestler Nisha Dahiya Murde
Wrestler Nisha Dahiya Murde

By

Published : Nov 12, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 9:53 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के निशा दहिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी पवन बराक की पत्नी सुजाता और उसके साले अमित को शुक्रवार को पुलिस ने खरखौदा कोर्ट में पेश किया. पुलिस को कोर्ट से पवन की पत्नी सुजाता की एक दिन और उसके साले अमित की तीन दिन की रिमांड (Coach Wife And Brother In Law On Police Remand) मिली है. दोनों से पुलिस अब गहनता से पूछताछ करेगी कि आखिरकार इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया.

बता दें कि पवन की पत्नी सुजाता और उसके साले अमित को सोनीपत की खरखौदा थाना पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था. सुजाता और अमित ने पवन के साथ मिलकर इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी. शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार दोनों षड्यंत्रकारियों को खरखौदा कोर्ट में पेश किया. मामले की जानकारी देते हुए हत्याकांड की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर रमेश चंद ने बताया कि हमने अमित और सुजाता को आज कोर्ट में पेश किया है. हमें अमित का 5 दिन का रिमांड लेना था और सुजाता का 3 दिन का, लेकिन कोर्ट ने अमित का 3 दिन का रिमांड दिया और सुजाता के लिए 1 दिन का रिमांड दिया. दोनों से अब गहनता से पूछताछ की जाएगी.

निशा दहिया हत्याकांड: आरोपी कोच की पत्नी और साले को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर

पवन ने अपने साथी के साथ दिल्ली में किया सरेंडर

निशा दहिया हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी कोच पवन बराक और उसके साथी सचिन ने दिल्ली पुलिस के सामने शुक्रवार को सरेंडर (Main Accused Pawan Surrendered) कर दिया है. दोनों आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे थे. सोनीपत पुलिस ने दोनों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पवन बराक रोहतक का रहने वाला है. उसके पास से एक लाइसेंसी पिस्तौल बरामद हुई है. दूसरा आरोपी सचिन दहिया सोनीपत का रहने वाला है. दोनों पर निशा पहलवान और उसके भाई सूरज की हत्या का आरोप है.

ये भी पढ़ें-पहलवान निशा दहिया हत्याकांड: मुख्य आरोपी कोच पवन और उसके साथी ने दिल्ली में किया सरेंडर

क्या है पूरा मामला?

निशा दहिया हलालपुर गांव में स्थित सुशील कुमार एकेडमी (Sushil Kumar Academy) में कुश्ती की प्रैक्टिस करती थी. 10 नवंबर को दोपहर बाद वो एकेडमी में अपने भाई और मां के साथ आई थी. एकेडमी में पहले से ही मौजूद संचालक पवन और उसके कुछ साथियों ने तीनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. आरोपियों ने करीब 8-9 राउंड फायरिंग की जिसमें पहलवान निशा, उसका भाई सूरज और मां बुरी तरह घायल हो गये. निशा और उसके भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि घायल मां को रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया. उसके बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर जयभगवान के मुताबिक निशा को 4 गोलियां लगी था जबकि तीन गोली उसके भाई को और एक गोली उसकी मां धनपति के कंधे पर लगी.

ये भी पढ़ें-निशा दहिया और उसके भाई का हुआ अंतिम संस्कार, श्मशान घाट में भारी पुलिसबल तैनात

हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 12, 2021, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details