सोनीपत: सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर युवक की बर्बर हत्या के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. इस मामले में सरबजीत सिंह नाम के निंहग सिख का नाम सामने आया है. सरबजीत सिंह ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. वहीं जानकारी ये भी है कि उसने कबूल किया है कि उसी ने युवक की कलाई और पैर काटे थे. वहीं जब युवक मरने के बाद उसके शव को टांग दिया था.
बता दें कि गुरुवार देर रात दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वहीं, जब शुक्रवार की सुबह आंदोलनकारियों ने मुख्य मंच के पास युवक का शव लटका देखा, तो हड़कंप मच गया. इस घटना के बारे में संयुक्त किसान मोर्चा ने का भी बयान सामने आया था कि, 'हमें जानकारी मिली है कि सिंधु मोर्चा पर पंजाब के एक व्यक्ति जिसका नाम लखबीर सिंह, पुत्र दर्शन सिंह का अंग भंग कर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के लिए घटनास्थल के एक निहंग समूह/ग्रुप ने जिम्मेवारी ले ली है, और यह कहा है कि ऐसा उस व्यक्ति द्वारा सरबलोह ग्रंथ की बेअदबी करने की कोशिश की गई है. खबर है कि यह मृतक उसी समूह/ग्रुप के साथ पिछले कुछ समय से था.'
संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी किया कि इस नृशंस हत्या की निंदा करते हुए यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इस घटना के दोनों पक्षों, इस निहंग समूह/ग्रुप या मृतक व्यक्ति, का संयुक्त किसान मोर्चा से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा था कि हम किसी भी धार्मिक ग्रंथ या प्रतीक की बेअदबी के खिलाफ हैं, लेकिन इस आधार पर किसी भी व्यक्ति या समूह को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. किसान नेताओं ने कहा कि हम यह मांग करते हैं कि इस हत्या और बेअदबी के षड़यंत्र के आरोप की जांच कर दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाए.