सोनीपत: संयुक्त किसान मोर्चा ने आज किसान आंदोलन स्थगित करने (farmer protest postponed) का फैसला ले लिया है. जिसके बाद से किसानों ने अपने घरों की तरफ रूख करना शुरू कर दिया है. किसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद निहंग जत्थेबंदियों ने सोनीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संयुक्त किसान मोर्चा के इस कदम का समर्थन किया.
साथ ही निहंग जत्थेबंदियों ने कहा कि 11 दिसंबर को होने वाला फतेह मार्च, किसान मजदूर खालसा फतेह मार्च (Kisan Mazdoor Khalsa Fateh March) के नाम से होगा. जिसके लिए बड़े-बड़े बैनर तैयार करवा लिए गए है. निहंग जत्थेदार राजा राज सिंह ने फतेह मार्च की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमृतसर तक यह मार्च चार पड़ाव में पहुंचेगा. राजा राज सिंह ने कहा कि देश के सभी वर्गों को जीत की बहुत-बहुत बधाई , संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य मोर्चों ने इस संघर्ष को बड़े प्रयत्नों से जीता है. आंदोलन में हिस्सा लेने वाली महिलाओं का इस आंदोलन में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनको हम इस जीत की सबसे ज्यादा बधाई देना चाहते हैं.