सोनीपत: तमिलनाडु की सेंट्रल जेल से फरार नाइजीरियन कैदी को सोनीपत की स्पेशल टास्क फोर्स ने काबू करने में सफलता हासिल की है. नाइजीरियन अवैध पासपोर्ट सहित तीन मामलों में तमिलनाडु की जेल में बंद था. आरोपी हैदराबाद के कुख्यात गैंग में काम कर चुका है.
युवक टूरिस्ट वीजा पर आया था भारत
आरोपी युवक नाइजीरिया के इनुगु राज्य का रहने वाला है. इस शख्स का नाम स्टीवन जॉन ओबुची है. करीब 6 साल पहले ये शख्स टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और फिर लौट कर वापस नहीं गया. युवक का कई अपराधों में तमिलनाडु की त्रिचपल्ली सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था.
हैदराबाद में गैंग में कर चुका है काम
जेल में इसके संबंध हैदरबाद के कुख्यात नाथू राम गैंग बन गए. नाथू राम गैंग की मदद से ये जेल से फरार हो गया, जिसकी तमिलनाडु पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी. शुक्रवार को सोनीपत एसटीएफ ने इसे गुप्त सूचना के आधार पर जीटी रोड बहालगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
तमिलनाडु जेल से भागा नाइजीरियन सोनीपत में गिरफ्तार, देखें वीडियो ये भी पढे़ं:-फतेहाबाद: जमीन विवाद में बाप-बेटे की पिटाई, सामने आया वीडियो
सोनीपत एसटीएफ की गिरफ्त में नाइजीरियन
फिलहाल एसटीएफ आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी. सोनीपत की स्पेशल टास्क फोर्स ने तमिलनाडु पुलिस से संपर्क साथ लिया है. रिमांड के बाद आरोपी युवक को स्पेशल टास्क फोर्स आरोपी को तमिलनाडु पुलिस को सौंप देगी.
ये भी पढे़ं:-मंदी की मार: नेरोलैक पेंट्स ने 400 कर्मचारियों को निकाला, धरने पर बैठे लोग