हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में गैंगस्टर काला जठेड़ी के घर पर NIA की रेड, पत्नी अनुराधा को हिरासत में लिया - NIA raid in Punjab

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को आतंकवादियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों के मामले में गैंगस्टर काला जठेड़ी के घर पर छापेमारी (NIA raid on gangster Kala Rana house) की है. गैंगस्टर काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि अनुराधा भी गैंगस्टर रही (gangster Kala Jathedi) है.

NIA raid on Kala Jathedi house in Sonipat
सोनीपत में NIA की काला जठेड़ी के घर पर रेड

By

Published : Sep 12, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 7:44 PM IST

सोनीपत:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सोमवार को आतंकवादियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी (NIA raid on Kala Jathedi house in Sonipat) की है. इसी के तहत एनआईए ने सोनीपत के गांव जठेड़ी में गैंगस्टर काला जठेड़ी के घर पर रेड मारी. एनआईए की टीम ने गैंगस्टर काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. एनआईए की टीम सोमवार तड़के करीब 4 बजे ही सोनीपत के जठेड़ी गांव पहुंच गई थी.

जानकारी के मुताबिक अनुराधा को एनआईए की टीम पहले राई थाने ले गई और फिर उसे हिरासत में ले लिया. एनआईए अनुराधा से काला जठेड़ी और उसके गैंग के बारे में पूछताछ कर रही है. सोनीपत के गांव जठेड़ी का रहने वाला संदीप उर्फ काला जठेड़ी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य सरगना है और इस गैंग के लिए हरियाणा में काम करता है. जब इसको दिल्ली स्पेशल सेल ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया था तो उसके साथ राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आंनदपाल की प्रेमिका अनुराधा भी थी.

काला जठेड़ी ने अनुराधा से पिछले साल ही प्रेम विवाह किया है. सूत्रों की मानें तो अब अनुराधा ही काला जठेड़ी (gangster Kala Jathedi) और आनंदपाल के गैंग को संभाल रही है. लेकिन आज एनआईए की एक टीम काला जठेड़ी के घर पहुंची और वहां से अनुराधा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. एनआईए ये भी पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर विदेशी हथियारों का जखीरा काला जठेड़ी गैंग के पास कहां से आता है और उन्हें कौन सप्लाई करता है.

बता दें कि, एनआईए ने सोमवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत लगभग गैंगस्टर्स के 50 ठिकानों पर छापेमारी की (NIA raid in haryana) है. जानकारी के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर, खन्ना, राजपुरा, फरीदकोट के साथ ही हरियाणा के यमुनानगर, गुरुग्राम और सोनीपत के अलावा चंडीगढ़ में भी एनआईए ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Punjabi singer Sidhu Moosewala murder case) के सिलसिले में ही ये छापेमारी की गई. पंजाब में कम से कम 25 ठिकानों पर एनआईए ने रेड की.

गैंगस्टर्स के साथ आतंकी कनेक्शन के चलते पंजाब में भी कई जगहों पर एनआईए ने रेड (NIA raid in Punjab) की है. पंजाब के मुक्तसर में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के घर पर NIA की टीम ने छापा मारा. वहीं, फाजिल्का में भी गैंगस्टर लॉरिस बिश्नोई के घर पर NIA की तरफ से रेड की गई. जानकारी के अनुसार भगवानपुर गांव में जग्गू भगवानपुरिया के घर पर भी एनआईए की रेड चल रही है. वहीं, अमृतसर में गैंगस्टर्स शुभम के घर पर सुबह ही एएनआई की टीम पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: गैंगस्टर काला राणा के घर पर एनआईए की छापेमारी, पंजाब में भी NIA की रेड

Last Updated : Sep 12, 2022, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details