सोनीपत: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala murder case) में एनआईए ने सोनीपत में गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छपेमारी की. छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम शराब माफिया राजेश उर्फ राजू बसोदी को गिरफ्तार किया. राजेश उर्फ राजू बसोदी रोहतक के कुख्यात गैंगस्टर अनिल छिप्पी का रिश्तेदार है. राजू बसोदी के पास विदेशी हथियार और आंतकवादी गतिविधियों को लेकर एनआईए जांच कर रही है.
बता दें कि मंगलवार सुबह हरियाणा के 10 जिलों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की. सोनीपत में भी एनआईए की टीम ने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के शार्प शूटरों के ठिकानों पर भी छापा (nia raid on gangsters in sonipat) मारा था. सोनीपत के कुख्यात गैंगस्टर राजू बसोदी और अक्षय पलड़ा के ठिकानों पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की. सुबह से ही स्थानीय पुलिस के साथ एनआईए की टीम ने दोनों शार्प शूटरों (nia raid on lawrence bishnoi sharp shooters) के घरों को खंगाला.
एनआईए की इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ रही. छापेमारी के दौरान ना किसी बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर जाने दिया गया और ना ही किसी घर के व्यक्ति को बाहर जाने दिया गया. छापेमारी के दौरान एनआईए ने गैंगस्टर राजू बसोदी और अक्षय पलड़ा के परिजनों से पूछताछ की और बैंक डीटेल, संपत्तियों के कागजों को खंगाला. बता दें कि राजू बसोदी और अक्षय पलड़ा पर उत्तर भारत में करीब दो दर्जन से ज्यादा संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. दोनों कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर हैं.