सोनीपत:भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस हाइवे नंबर 5 का निर्माण किया जाएगा. जिसमें एक्सप्रेस-वे गोहाना क्षेत्र से होते हुए जींद जिले में प्रवेश करेगा. एक्सप्रेस-वे के जिन किसानों की जमीन अधिकृत हुई है उनकी सार्वजनिक सुनाई करने के लिए बुधवार को आयोजन किया गया. जिसमें सोनीपत जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया, एनएचएआई के अधिकारी और गोहाना उप मंडल के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने बताया कि सोनीपत जिले से दिल्ली अमृतसर कटरा नेशनल हाईवे नंबर 5 निकलेगा. जिसके लिए किसानों की सार्वजनिक सुनवाई के लिए बुलाया था. जिसमें करीब 15 गांव की जमीन अधिकृत होगी. जल्द ही इस पर काम भी शुरू होने वाला है. इसीलिए आज इस बैठक में सार्वजनिक सुनवाई की गई है.