हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत से निकलेगा नेशनल हाईवे, 15 गांवों की जमीन होगी अधिकृत - एनएचएआई अधिकारी किसान बैठक

सोनीपत जिले से दिल्ली अमृतसर कटरा नेशनल हाईवे नंबर 5 निकल रहा है. जिसको लेकर किसानों को सार्वजनिक सुनवाई के लिए बुलाया गया. बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे को लेकर करीब 15 गांवों की जमीन अधिकृत की जाएगी.

NHAI officials Meet with DC  and farmers in sonipat
सोनीपत से निकलेगा नेशनल हाईवे, करीब 15 गांव की जमीन होगी अधिकृत

By

Published : Sep 16, 2020, 10:24 PM IST

सोनीपत:भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस हाइवे नंबर 5 का निर्माण किया जाएगा. जिसमें एक्सप्रेस-वे गोहाना क्षेत्र से होते हुए जींद जिले में प्रवेश करेगा. एक्सप्रेस-वे के जिन किसानों की जमीन अधिकृत हुई है उनकी सार्वजनिक सुनाई करने के लिए बुधवार को आयोजन किया गया. जिसमें सोनीपत जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया, एनएचएआई के अधिकारी और गोहाना उप मंडल के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने बताया कि सोनीपत जिले से दिल्ली अमृतसर कटरा नेशनल हाईवे नंबर 5 निकलेगा. जिसके लिए किसानों की सार्वजनिक सुनवाई के लिए बुलाया था. जिसमें करीब 15 गांव की जमीन अधिकृत होगी. जल्द ही इस पर काम भी शुरू होने वाला है. इसीलिए आज इस बैठक में सार्वजनिक सुनवाई की गई है.

सोनीपत से निकलेगा नेशनल हाईवे, करीब 15 गांव की जमीन होगी अधिकृत

जिला उपायुक्त ने बताया कि नेशनल हाईवे बनने के बाद बरोदा और गोहाना में विकास कार्यों के कामों की रफ्तार आएगी. क्योंकि जहां से हाईवे निकलता है वहां पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट शुरू हो जाते हैं. इस दौरान कुछ किसानों की समस्याओं को भी नोट कर लिया गया है और जल्द ही उनका समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कृषि अध्यादेशों पर गरमाई सियासत, संसद के बाहर किसानों का महासंग्राम!

ABOUT THE AUTHOR

...view details