हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर नवविवाहित जोड़े ने किसानों के लिए लगाया लंगर - नवविवाहित जोड़ा लंगर स्टॉल सिंघु बॉर्डर

हरियाणा-दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर किसान 12 दिन से डटे हुए हैं. इस बीच किसानों को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है.

newly married couple Singhu border
newly married couple Singhu border

By

Published : Dec 7, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 10:28 PM IST

सोनीपत: कृषि कानूनों को लेकर लगातार देशभर का किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठा हुआ है. किसानों की मदद के लिए अब हर कोई आगे आ रहा है. पंजाब के रहने वाला एक नवविवाहित जोड़ा भी अब किसानों की मदद के लिए सिंघु बॉर्डर पर पानी का लंगर लगाए हुए हैं.

सिंघु बॉर्डर पर नवविवाहित जोड़े ने किसानों के लिए लिए लगाया लंगर

सोनीपत-दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर लगातार ईटीवी भारत की टीम किसान आंदोलन की आपको अलग-अलग तस्वीरें दिखा रही है. सोमवार को ईटीवी भारत की टीम की नजर ऐसे नवविवाहित जोड़े पर पड़ी जिन्होंने किसानों के लिए पानी की स्टॉल लगाई हुई थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली बॉर्डर पर पुरुष तो खेतों में महिलाओं ने संभाला मोर्चा

दिल्ली के रहने वाले और पंजाब से संबंध रखने वाले नवविवाहित जोड़े ने बताया कि 2 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी. अब वो सिंघु बॉर्डर पर पानी का लंगर लगाकर किसानों की सेवा कर रहे हैं. सितेंद्र सिंह और कुशनजीत कौर नाम के नवविवाहित जोड़े ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वो किसानों की मांगे जल्द से जल्द माने.

Last Updated : Dec 7, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details