सोनीपत: कृषि कानूनों को लेकर लगातार देशभर का किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठा हुआ है. किसानों की मदद के लिए अब हर कोई आगे आ रहा है. पंजाब के रहने वाला एक नवविवाहित जोड़ा भी अब किसानों की मदद के लिए सिंघु बॉर्डर पर पानी का लंगर लगाए हुए हैं.
सोनीपत-दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर लगातार ईटीवी भारत की टीम किसान आंदोलन की आपको अलग-अलग तस्वीरें दिखा रही है. सोमवार को ईटीवी भारत की टीम की नजर ऐसे नवविवाहित जोड़े पर पड़ी जिन्होंने किसानों के लिए पानी की स्टॉल लगाई हुई थी.