हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपतः शादी के 5 दिन बाद ही पति-पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी - सोनीपत न्यूज

सोनीपत की मयूर विहार कॉलोनी में महज 5 दिन पहले प्रेम विवाह करने वाले जोड़े ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कहासुनी हुई थी.

Newly married couple commits suicide in Sonipat
सोनीपत में नवविवाहित दंपति ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Jun 1, 2020, 4:05 PM IST

सोनीपत: जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक नवविवाहित दंपति ने मामूली कहासुनी के चलते अपनी जीवनलीना समाप्त कर ली. महज पांच दिन पहले ही नवविवाहित दंपति ने अपने परिवारों की रजामंदी के बाद शादी की थी. जानकारी के अनुसार पहले महिला ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके बाद पति ने भी ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान गंवा दी.

मामला सोनीपत की मयूर विहार कॉलोनी का है. जहां पांच दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत मंजीत ने आरती नामक युवती से प्रेम विवाह किया था. बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की के परिवार इस प्रेम विवाह से सहमत थे. हाल ही में नव-विवाहित दंपति में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद पहले आरती ने अपने घर मे फांसी लगा ली. और उसके बाद मंजीत ने भी ट्रेन के नीचे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

सोनीपत में नवविवाहित दंपति ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि मृतिका निजी कोचिंग सेंटर में जॉब करती थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. और अपनी जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद से दोनों ही परिवारों में शोक की लहर देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़िए:अब हरियाणा से किसी भी राज्य में जाने के लिए नहीं लेना होगा पास, प्रतिबंध खत्म

प्रदेश में लगातार आत्महत्या के मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है. मामूली कहासुनी के चलते लोग आत्महत्या का रास्ता अपना रहे हैं. हाल ही में सोनीपत की मयूर विहार कॉलोनी में एक नवविवाहित दंपति ने मामूली कहासुनी के चलते अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. जिसके बाद से मृतकों के घरों में शोक की लहर है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details