सोनीपत:मंगलवार को सुबह-सुबह फरीदाबाद जिले के एक इलाके में पैक बैग में नवजात बच्ची की मिलने की खबर आई. उधर ये खबर चर्चा में थी कि सोनीपत के बहालगढ़ रोड पर भी एक निजी अस्पताल के पास झाड़ियों में नवजात बच्चा मिलने की खबर आ गई. बच्चे के मिलने की खबर से सोनीपत में भी सनसनी फैल गई. ये बच्चा 1 दिन का बताया जा रहा है. जिसे गांव फाजिलपुर निवासी पवन नाम के शख्स ने सोनीपत के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया है. फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले में जांच शुरू हो गई है.
वहीं इस मामले में जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बहालगढ़ रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के पास झाड़ियों में नवजात शिशु मिला है, लेकिन उससे पहले ही उसने नागरिक हस्पताल में दाखिल करवा दिया गया था. नवजात शिशु बिल्कुल स्वस्थ है और वह 1 दिन का बताया जा रहा है.