सोनीपत:ओमिक्रोन और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोनीपत जिला प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है. सोनीपत जिला प्रशासन ने मुरथल के ढाबों पर इस बार नए साल का जश्न मनाने पर पाबंदी लगा दी है, और इसके लिए सोनीपत जिला प्रशासन ने अबकी बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं और सोनीपत पुलिस की तैनाती नए साल के जश्न को रोकने के लिए मुरथल के ढाबे पर होगी.
ओमीक्रोन के देश और प्रदेश (omicron cases in haryana) में लगातार मामले सामने आ रहे हैं. वहीं सोनीपत प्रशासन ने भी अब इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. जहां सोनीपत पुलिस द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है, तो सोनीपत डीसी ने भी इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर रात 11 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं न्यू ईयर पार्टी को रोकने (New Year celebration Banned at Murthal Dhaba) के लिए अतिरिक्त फोर्स भी तैनात कर दी जाएगी. सोनीपत जिला उपायुक्त ने जानकारी दी कि नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आने वाले समय भी की जाएगी.
वहीं एएसपी उपासना ने जानकारी दी कि जो लोग पार्टी के लिए पहले ही होटल बुक कर चुके हैं. वो अपने पैसे वापस ले लें, अगर 11 बजे के बाद कोई होटल ढाबा खुला मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं धारा 188 के तहत नियमों की पालना करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.