सोनीपत: जिले के हरियाणा अस्पताल से एक संगीन मामला सामने आया है. जहां सोनीपत के गांव टांडा की रहने वाली रेशमा को डिलीवरी के लिए हरियाणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बीती रात करीब 2:30 बजे रेशमा ने एक बच्चे को जन्म दिया. परिजनों का कहना है कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ था, लेकिन कुछ ही देर में निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बच्चे को लपेट कर यह कहकर सरकारी अस्पताल में ले जाने के लिए कहा कि बच्चे की हालत नाजुक है.
सोनीपत के अस्पताल में नवजात की मौत, डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप
निजी अस्पतालों की मनमानी और लापरवाही के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत के हरियाणा हस्पताल का है, जहां पर एक नवजात शिशु की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई.
परिजनों ने की पुलिस में शिकायत
जब बच्चे को सरकारी अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा तो मर चुका है. इसके बाद से अस्पताल में जच्चा को छुट्टी भी नहीं दी, अस्पताल ने कहा कि पहले अस्पताल का बिल चुकाओ, उसके बाद ही महिला को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया.
इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अस्पताल में पहुंची और मामले की शिकायत लेकर जांच में जुटी हुई है.