हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही! पूर्व फौजी को गंवाना पड़ा अपना पैर - प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही

पूर्व फौजी न्याय के लिए सीएमओ को शिकायत देने पहुंचा, जहां पर शिकायत लेने के बाद सीएमओ डॉक्टर पुनिया ने जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया है.

प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही! पूर्व फौजी गवाना पड़ा अपना पैर

By

Published : Jun 14, 2019, 7:31 AM IST

Updated : Jun 14, 2019, 7:39 AM IST

सोनीपत: शहर के प्राइवेट अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां इलाज में लापरवाही के कारण पूर्व फौजी को अपना पैर गंवाना पड़ा है.

राजबीर नाम का पूर्व फौजी अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था. अब डॉक्टर की लापरवाही के कारण उसका जीवन नर्क बन गया है. राजबीर ने सोनीपत नागरिक अस्पताल के सीएमओ को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव अस्पताल से डिस्चार्ज, हाई शुगर के चलते मेदांता में थे भर्ती

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के कमासपुर गांव निवासी पूर्व फौजी राजबीर का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ. एक्सीडेंट में राजबीर के पैर में चोट आ गयी. जिसके बाद राजबीर अस्पताल में इलाज के लिए गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

वहां पर डॉक्टर्स ने उसके पैर का आपरेशन किया और उसके बाद राजबीर का पैर ने काम करना बंद कर गया और डॉक्टर उसे लगातार दिलासा देते रहे कि सब ठीक है, लेकिन जब पूर्व फौजी राजबीर दिल्ली के अस्पताल में पैर का इलाज करवाने गया तो वहां डॉक्टर्स ने बताया कि उसका पैर खराब हो चुका है और उसे काटना पड़ा. अब राजबीर अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहा है ताकि ऐसे प्राइवेट अस्पताल पर कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें- इनेलो कार्यकारिणी में बड़ा बदलाव, अशोक अरोड़ा को अध्यक्ष पद से हटाया गया

पूर्व फौजी ने न्याय के लिए सीएमओ को शिकायत देने पहुंचा. जहां पर शिकायत लेने के बाद सीएमओ डॉक्टर पुनिया ने जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया है. पुनिया ने बताया कि इससे पहले भी फिमस अस्पताल के खिलाफ 5 शिकायतें आ चुकी हैं. जिनकी जांच चल रही है और जल्द की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व फौजी का इलाज करने वाले फिमस अस्पताल के डॉक्टर गगन ने सफाई देते हुए कहा कि मरीज जब हमारे पास आया तो उसके पैर की हड्डी टूटी हुई थी जिसके बाद ऑपरेशन किया गया, लेकिन बाद में पैर की नसों में दिक्क्क्त होने के कारण पैर कटवाना पड़ा.

Last Updated : Jun 14, 2019, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details