सोनीपत: गोहाना के खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज का टेस्ट नेगेटिव आया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज ने राहत की सांस ली है. वहीं अस्पताल की ओर से मरीज को छुट्टी दे दी गई है.
बता दें कि बीते रोज खानपुर महिला मेडकिल कॉलेज में एक शख्स आया था. उसने बताया था कि वो बीमार है और हाल ही में ईरान से लौटा है. जिसके बाद अस्पताल की ओर से उसके बल्ड के सैंपल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है.
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव ये भी पढ़िए:CORONA EFFECT: 15 मार्च को होने वाला राहगीरी कार्यक्रम रद्द
गोहाना महिला मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. रेनू गर्ग ने बताया की कल एक मरीज मेडिकल कॉलेज खानपुर में आया था और उसने कहा था कि वो इरान से आया है, इसीलिए अस्पताल प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसका टेस्ट कराया. मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है.
देश में 80 से ज्यादा पॉजिटिव मामले
देश और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के कारण दुनिया में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में भी अब तक 2 लोग कोरोना वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 85 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इन 85 संक्रमित मामलों में 10 लोगों का इलाज भी किया जा चुका है. वहीं अभी 73 लोगों का इलाज चल रहा है.