सोनीपत: संदीप सिंह (Minister Sandeep Singh) पर महिला कोच खिलाड़ी द्वारा आरोप लगाने के बाद से प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद (Naveen Jaihind) ने इस मामले में विवादित बयान दिया है. सोनीपत पहुंचे नवीन ने मुख्यमंत्री (Chief Minister Manohar Lal) पर बेशर्मी से संदीप सिंह का बचाव करने का आरोप लगाया. वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को लेकर विवादित बयान दिया.
हरियाणा में बेरोजगार युवाओं की आवाज उठा रहे आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद इन दिनों प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं, इसी कड़ी में वह मंगलवार को सोनीपत पहुंचे थे. नवीन ने सोनीपत में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बड़ी बेशर्मी से संदीप सिंह का बचाव कर रहे हैं. अगर यही आरोप किसी आम आदमी या उन पर लगे होते, तो वह अभी तक जेल में होते. उन्होंने कहा कि सरकार ने एसआईटी गठित की है, वह केवल संदीप सिंह को बचाने के लिए बनाई गई है. (naveen jaihind on cm manohar lal)
उन्होंने इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला और संदीप सिंह का नार्को टेस्ट भी जरूर होना चाहिए. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. इस दौरान उन्होंने कहा कि खाप पंचायतें महिला कोच का ध्यान रखें. वहीं दिल्ली के कंझावला क्षेत्र में लड़की की बेरहमी से मौत के मामले में उन्होंने सीबीआई जांच कराने की मांग की है.