हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना के खेतों में लहरा रही सरसों की फसल, किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद - सरसों की अच्छी पैदावार सोनीपत

गोहाना क्षेत्र में वैसे तो सरसों की फसल पहले ज्यादा उगाई जाती थी, लेकिन अब कम एकड़ में उगाई जा रही है. अगर अबकी बार पैदावार अच्छी होती है और किसान को फायदा पहुंचता है तो भविष्य में किसान दोबारा से सरसों की फसल ज्यादा उगाने पर विचार कर सकते हैं.

mustard crop in farms of gohana
गोहाना के खेतों में लहरा रही सरसों की फसल

By

Published : Feb 14, 2020, 8:31 PM IST

सोनीपत:गोहाना में करीब 2000 एकड़ में सरसों की फसल अच्छी खड़ी है और आपकी बार किसानों को सरसों की फसल से अच्छी पैदावार की उम्मीद है, हालांकि पिछली बार सरसों की फसल ज्यादा एकड़ में उगाई गई थी, लेकिन अब की बार कम है.

गोहाना क्षेत्र में वैसे तो सरसों की फसल पहले ज्यादा उगाई जाती थी, लेकिन अब कम एकड़ में उगाई जा रही है. अगर अबकी बार पैदावार अच्छी होती है और किसान को फायदा पहुंचता है तो भविष्य में किसान दोबारा से सरसों की फसल ज्यादा उगाने पर विचार कर सकता है.

गोहाना के खेतों में लहरा रही सरसों की फसल

किसानों को अच्छी सरसों की फसल की उम्मीद

किसान जय भगवान ने बताया कि आपकी बार सरसों की फसल अच्छी खड़ी है और पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है, क्योंकि आपकी बार बारिश ज्यादा हुई है और ठंड ज्यादा होने के कारण फसल बिल्कुल ठीक खड़ी है. फिलहाल सरसों की फसल में कोई बीमारी नहीं है.

ये भी पढ़िए:पंचकूला के 2 बड़े होटलों पर लटकी सीलिंग की तलवार, नगर निगम ने दिया नोटिस

वहीं कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र मेहरा ने कहा गोहाना तहसील के एरिया में लगभग 2000 एकड़ के करीब सरसों की फसल खड़ी है, फिलहाल सरसों की फसल में कोई भी बीमारी नहीं आई है. गोहाना तहसील में अगर कोई बीमारी आती है तो किसानों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details