हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गरम धरम ढाबा के मालिक की मनमानी, सीलिंग के बावजूद खोला ढाबा, एक्टर धर्मेंद्र से जुड़ा है कनेक्शन - सोनीपत न्यूज

मुरथल के मशहूर ढाबे में शुमार गरम धरम ढाबा पर सोनीपत नगर निगम की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई (Sonipat Municipal Corporation) है. नगर निगम और पुलिस की टीम ने इस ढाबे को सील कर दिया है.

Sonipat Municipal Corporation
गरम धरम ढाबे पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है.

By

Published : Feb 3, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 3:41 PM IST

सोनीपत: मुरथल में गैरकानूनी तरीके से चल रहे ढाबों पर नगर निगम और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में एक नामचीन ढाबे पर भी कार्रवाई की गई है. खबर है कि मुरथल हाईवे पर स्थित मशहूर ढाबे गरम धरम को सील कर दिया गया है. हालांकि सीलिंग की कार्रवाई के बाद ढाबा फिर से शुरू कर दिया (Murthal Garm Dharm Dhaba Sealed) गया. हालांकि ढाबे के मालिक ने मनमानी करते हुए ढाबे को दोबारा खोल दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत नगर निगम द्वारा गरम धरम ढाबे पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है. ढाबे पर ये कार्रवाई हाउस टैक्स ना देने पर की गई है. निगम अधिकारियों का कहना है कि गरम धरम ढाबे को बार-बार हाउस टैक्स जमा कराने को लेकर नोटिस दिया जा रहा था. नोटिस दिए जाने के बावजूद ढाबे के मालिक द्वारा हाउस टैक्स जमा नहीं कराया गया.

गरम धरम ढाबा के मालिक की मनमानी, सीलिंग के बावजूद खोला ढाबा, एक्टर धर्मेंद्र से जुड़ा है कनेक्शन

सोनीपत नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि गरम-धरम ढाबे पर 51 लाख से ज्यादा का हाउस टैक्स बकाया है. ढाबे की ओर से अब तक केवल दस लाख रुपये ही टैक्स के जमा किए गए है. बाकी के 41 लाख रुपये टैक्स ढाबे की ओर से जमा नहीं कराए गए. इसको लेकर ढाबे मालिक को बार बार नोटिस भेजा गया. इस पर कोई जवाब ना मिलने पर ये कार्रवाई की गई है. अधिकारियों का कहना है कि जब तक बकाया गृहकर जमा नहीं करा जाता, तब तक सील नहीं हटाई जा सकती.

ढाबे में धर्मेंद्र की फिल्मों के पोस्टर भी लगाए गए हैं.

सीलिंग की कार्रवाई किए जाने के बाद गरम धरम ढाबा फिर से शुरू हो गया है. अधिकारियों के लौटते ही ढाबे को खोल कर रोजाना की तरह काम शुरू हो चुका है. जब इस बारे में नगर निगम कमिश्नर से पूछा गया तो निगम कमिश्नर ने कहा कि कहना गरम- धरम ढाबा को सील किया गया है. अगर ढाबा फिर से खोला गया है तो नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी अब वो फिर से की जाएगी.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी के दो भारत वाले बयान पर अनिल विज का हमला, बोले- मां इटली और पिता भारत के थे, दो भारत तो नजर आना स्वाभाविक

तीन साल पहले खुला था गरम धरम ढाबा-बता दें कि तीन साल पहले गरम धरम ढाबे की शुरुआत हुई थी. फिल्म स्टार धर्मेंद्र ने इस ढाबे का शुभारंभ स्वयं अपने हाथ से नारियल तोड़कर और रिबन काटकर किया था. ढाबे की सबसे खास बात यह है कि लोगों को आकर्षित करने के लिए ढाबे के पार्किंग कैंपस में शोले फिल्म वाली बड़ी टंकी बनाई गई है. यहां पहुंचने वाले लोग ऑटो रिक्शा, ट्रक और धर्मेंद्र की फिल्मों के पोस्टरों के बीच में इस ढाबे पर बनने वाले फ्रूट पराठे का स्वाद लेते हुए दिखाई देते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 3, 2022, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details