हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत के ककरोई गांव में युवक की बेरहमी से हत्या, शरीर पर तेजधार हथियारों के वार के निशान - सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी

सोनीपत के ककरोई गांव में खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शनिवार को युवक का झगड़ा गांव के कुछ अन्य युवकों के साथ हुआ था. आज खेत में उसकी डेड बॉडी मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी है. (Murder in Kakroi village of Sonipat )

Murder in Kakroi village of Sonipat
सोनीपत के ककरोई गांव में युवक की हत्या

By

Published : Apr 23, 2023, 1:54 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के ककरोई गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के रहने वाले सुनील नाम के एक युवक का शव खेतों में मिला. सुनील की तेजधार हथियारों से गोदकर बेरहमी से हत्या की गई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

जानाकारी के अनुसार सोनीपत के ककरोई गांव का रहने वाला सुनील नाम मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था. उसका गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों के साथ झगड़ा चल रहा था. आज उसका शव गांव के खेतों में पड़ा मिला. उसके शरीर से 1 हाथ कटा हुआ था और सिर के बाल भी काटे गए थे. उसके शरीर पर तेजधार हथियारों के एक दर्जन से ज्यादा वार के निशान मौजूद हैं. उसके शव के पास से एक टूटी हुई शराब की बोतल भी बरामद हुई है.

वहीं, सुनील के भाई राकेश ने बताया कि उसका भाई मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था और गांव के रहने वाले कुछ युवकों के साथ उसका शनिवार को झगड़ा हुआ था. आज सुबह उन्हें उसके शव मिलने की सूचना मिली. मृतक सुनील के भाई का कहना है कि शरीर पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए हैं. राकेश ने बताया कि गांव के रहने वाले कुछ युवक उसका पीछा कर रहे थे, जिसके बाद वह शनिवार से गायब था. परिजनों ने उन्हीं युवकों पर इस वारदात को अंजाम देने का शक जाहिर किया है.

वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और एफएसएल के साथ-साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया. सोनीपत पुलिस ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. साथ ही सुनील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है. एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव के खेतों में सुनील नाम के युवक डेड बॉडी मिली है. शरीर पर तेजधार हथियारों से वार किए गए हैं. इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बेटी की शादी का सामान लेने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details