हरियाणा

haryana

Murder in Sonipat: सोनीपत में युवक की चाकू मारकर हत्या, एक ही परिवार के चार लोगों पर आरोप

By

Published : Jan 30, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 2:34 PM IST

सोनीपत के गन्नौर में एक 19 साल के युवक की हत्या (Youth killed in Sonipat) कर दी गई. हत्या का आरोप एक ही परिवार के चार लोगों पर लगा है जो मृतक के पड़ोसी हैं. बताया जा रहा है कि मामूली झगड़े में पड़ोसियों ने युवक पर हमला करके तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी.

Youth killed in Sonipat
सोनीपत में युवक की हत्या

सोनीपत में युवक की चाकू मारकर हत्या, एक ही परिवार के चार लोगों पर आरोप

सोनीपत: गन्नौर में देर रात एक युवक की धारदार हथियार, डंडे और बैट से हमला करके हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप युवक के पड़ोस में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड और उसके परिवार पर लगा है. आरोप है कि मृतक के दोस्त के साथ सिक्योरिटी गार्ड के परिवार की रंजिश चली आ रही है. इसी रंजिश में सिक्योरिटी गार्ड का बेटा मृतक युवक को पहले धमकी भी दे चुका था. एक दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड के घर में पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी. जिसका आरोप सिक्योरिटी गार्ड ने मृतक समेत उसके दोस्त और कई अन्य पर लगाया था. इसी के बाद देर रात हत्या की वारदात हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार मूलरूप से गांव लल्हेड़ी कलां का रहने वाला है, जो फिलहाल गांधी नगर गन्नौर में रहता है. मृतक के भाई राहुल ने गन्नौर थाना पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई अंकित (19) की गन्नौर गांव स्थित प्रधानावास मोहल्ला निवासी मंकित त्यागी व नया बांस निवासी मोहित उर्फ केडी के साथ दोस्ती थी. मृतक के भाई के मुताबिक अंकित रविवार सुबह अपने साथी मंकित के घर आया था. जब वह देर रात 11 बजे अपने भाई को तलाश करता हुआ मंकित के घर की तरफ आया तो उन्होंने देखा कि मंकित का पड़ोसी सिक्योरिटी गार्ड रामकिशन, उनका बेटा सुमित, पत्नी व बेटी उसके भाई अंकित पर हमला कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: पटाखा चलाने से गुस्साए पड़ोसी ने तीन लोगों पर किया चाकू से हमला, एक की मौत

रामकिशन डंडे से वार कर रहा था और उनका बेटा सुमित चाकू से वार कर रहा था. उनकी बेटी बैट से और पत्नी लात से मार रही थी. मंकित व केडी उसके भाई को बचाने का प्रयास कर रहे थे. उसने जब भाई पर हमला होते देखा तो शोर मचा दिया. जिस पर चारों आरोपी भाग गए. बुरी तरह से घायल उसके भाई की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. वह अपने भाई को लेकर सामान्य अस्पताल में पहुंच, जहां चिकित्सक ने भी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की सूचना के बाद पहुंची गन्नौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले में राहुल के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में जानकारी देते हुए एसीपी आत्माराम ने बताया कि गन्नौर गांव में स्थित प्रधान भाषा में अंकित नाम के युवक की हत्या की गई है. आरोप युवक के पड़ोस में ही रहने वाले परिवार के 4 लोगों पर है. बताया जा रहा है कि चारों ने युवक के साथ मारपीट की थी और तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. चारों आरोपी मौके से फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में व्यापारी के घर डकैती: बंधक बनाकर पिस्टल प्वाइंट पर बदमाशों ने लूटे 7 लाख रुपये

Last Updated : Jan 30, 2023, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details