सोनीपत: सोनीपत के बहालगढ़ से गांव खेवड़ा रोड पर स्थित बालाजी ढाबे पर देर रात बाइक सवार 2 बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में तीन युवकों पर गोली चला दी. जिसमें एक गोली शाकिब नाम के युवक को लगी. गोली लगने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. हत्या की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया दिया गया.
सोनीपत में युवक की हत्या:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के बहालगढ़ गांव खेवड़ा रोड पर स्थित बालाजी ढाबे पर बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने चाय पी रहे तीन युवकों पर गोली चला दी. एक गोली बहालगढ़ में रजाई बनाने का काम करने वाले शाकिब नाम के एक युवक को जा लगी. इससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
दूसरे युवक की करनी थी हत्या: बताया जा रहा है कि बदमाशों को किसी दूसरे युवक की हत्या करनी थी, लेकिन गोली मृतक शाकिब को जा लगी है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सोनीपत पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच में जुटी है.