हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Murder In Sonipat: टैक्सी चालक की पत्थरों से पीट-पीट बेरहमी से हत्या, सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी - हरियाणा में ओला टैक्सी चालक की हत्या

Murder In Sonipat हरियाणा के सोनीपत में टैक्सी चालक की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. टैक्सी चालक की हत्या किसने और क्यों की है अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. (Taxi driver brutally murdered Murder Case in Sonipat Crime News)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 27, 2023, 2:00 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं, लगता है बदमाशों में बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. यही वजह है कि जिले में आए दिन आपराधिक वारदातसामने आ रही हैं. सोनीपत के गांव ककरोई के पास खेतों में टैक्सी चालक की पत्थरों से पीट-पीट कर बेरहमी में से हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है. वहीं, सदर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

पत्थरों से पीट-पीटकर टैक्सी चालक की हत्या: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना के रहने वाले अशोक ओला में टैक्सी चालक का काम करते थे. बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने अशोक की गांव ककरोई के पास पत्थरों से पीट-पीट कर बहरा में से हत्या कर दी. आसपास के ग्रामीणों ने वारदात की सूचना सदर थाना पुलिस को दी वहीं सूचना के बाद सदर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम में मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मृतक अशोक की गाड़ी शव के पास ही खड़ी मिली है.

ये भी पढ़ें:Brother Killed Brother in Gurugram: भाई ने शराब पीने पर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, स्टील के गिलास से किया वार

मौका-ए-वारदात से एफएसएल की टीम ने जुटाए सबूत: एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया और आसपास के एरिया की जांच कर सबूत जुटाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया है और सदर थाना पुलिस ने मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है.

सूचना मिली थी कि गांव ककरोई के पास खेतों में एक शख्स का शव पड़ा हुआ है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पत्थरों से पीट-पीटकर शख्स की हत्या की गई है. मृतक शख्स की पहचान गांव गढ़ी-सिसाना निवासी अशोक के रूप में हुई है, जो ओला में टैक्सी चलाने का काम करता था. परिवार को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है. पुलिस की टीम गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - जीत सिंह, एसीपी

ये भी पढ़ें:Gurugram Ramlila Murder Update: रामलीला के दौरान युवक की हत्या केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग भी शामिल, मामूली झगड़े में दिया वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details