सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर पटियाला ढाबे की पार्किंग में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. सतपाल नाम के शख्स का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सतपाल पटियाला ढाबे पर ही चौकीदार का काम करता था. देर रात अज्ञात हमलावरों ने उसके सिर पर लाठी-डंडों से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया है.
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव कुराड़ का रहने वाला 40 वर्षीय सतपाल नाम का शख्स नेशनल हाईवे 44 पर स्थित पटियाला ढाबे पर चौकीदार का काम करता था. देर रात उसका ढाबे की पार्किंग में अज्ञात युवकों के साथ झगड़ा हो गया. जिसके बाद अज्ञात युवकों ने उसके सिर पर लाठी-डंडों से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:आवारा सांड ने बाइक सवार दो युवाओं को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल