हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में नशा मुक्ति केंद्र संचालक की धारदार हथियार से हत्या, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज - सोनीपत नशा मुक्ति केंद्र संचालक की हत्या

हरियाणा में सोनीपत झिंझौली गांव में नशा मुक्ति केंद्र (murder case in Sonipat Jhinjhauli Village) चला रहे व्यक्ति की डंडों से पीटकर और धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है. केंद्र के दो सहयोग कर्मियों समेत आठ लोगों के (Case registered against eight people) खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

murder case in Sonipat Jhinjhauli Village
सोनीपत झिंझौली गांव में हत्या

By

Published : Dec 31, 2022, 6:47 PM IST

सोनीपत झिंझौली गांव में नशा मुक्ति केंद्र संचालन की धारदार हथियार से हत्या, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत झिंझौली गांव में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संचालक की दो सहकर्मियों समेत आठ हमलावरों ने डंडों से पीटकर और धारदार हथियार से हमला कर (murder case in Sonipat Jhinjhauli Village) हत्या कर दी. हमलावरों ने उनके हाथ-पैर बांधकर वारदात को अंजाम दिया. देर रात वारदात को अंजाम देकर हमलावर केंद्र में उपचार करा रहे अन्य युवकों को भी लेकर भाग गए. बाद में आरोपी उन्हें हरेवली मोड़ पर उतार गए.

उपचार करा रहे युवक ने मामले से केंद्र संचालक के भाई को अवगत कराया. वह केंद्र में पहुंचे तो उन्हें अपना भाई मृत अवस्था में मिला. जिस पर पुलिस को अवगत कराया. सूचना के बाद पहुंची खरखौदा थाना की सैदपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पुलिस मामले की जांच (Case registered against eight people) कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत झिंझौली गांव (Sonipat Jhinjhauli Village) निवासी राजेश ने बताया कि उसका छोटा भाई राकेश गांव में सरकारी स्कूल के पास दरियाव सिंह नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र चलाता था. उसकी उम्र 40 साल थी और उसके साथ केंद्र में 14 युवक रहते थे. जिनमें गांव गंगाना निवासी आजाद और बबलू उसके भाई के सहयोगी थे और मरीजों की देखभाल करने में राकेश की मदद करते थे.

सोनीपत नशा मुक्ति केंद्र संचालक की हत्या

राजेश ने बताया कि शनिवार सुबह वह घूम कर घर जा रहे थे तो रास्ते में उसे गांव गोपालपुर का प्रदीप मिला. प्रदीप उनके भाई के नशा मुक्ति केंद्र में उपचार करा रहा था. प्रदीप ने उसे बताया कि देर रात गंगाना के आजाद व बबलू, रोहतक के अंकुर, दिल्ली के वसंत विहार के विवेक, दिल्ली के बवाना निवासी जितेंद्र व सुशील, दिल्ली के गांव पूठ निवासी साहिल, होलंबी कलां के विशाल ने मिलकर राकेश की हत्या (murder case in Sonipat Jhinjhauli Village) कर दी है.

वह उसकी थार जीप और वरना कार लेकर भाग गए. वह केंद्र में उपचार करा रहे अन्य युवकों को भी साथ ले गए थे. उन्होंने अन्य को हरेवली मोड़ पर उतार दिया और दोनों गाडिय़ों को लेकर भाग निकले. वह नशा मुक्ति केंद्र का पूरा रिकॉर्ड व सीसीटीवी की डीवीआर भी लेकर भाग गए. जिस पर वह उनके साथ अपने भाई के केंद्र पर पहुंचा. जहां पर कमरे के अंदर उसका भाई मृत पड़ा था. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. घटना को लेकर उन्होंने परिवार के सदस्यों को अवगत कराया. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. उस पर पुलिस को भी अवगत कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में युवती के अपहरण की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात

जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया है कि सोनीपत झिंझौली गांव में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संचालक राकेश की हत्या की गई है. नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के लिए आए लोगों पर हत्या का आरोप है. फिलहाल पुलिस ने मामले में राजेश के बयान पर आजाद, बबलू, अंकुर, विवेक, जितेंद्र, सुशील, साहिल व विशाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details