हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बदमाशों ने दो लोगों पर तेजधार हथियार से किया हमला, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल - हमले में एक की मौत

सोनीपत के गोहाना रोहतक रोड आर्य नगर में शनिवार रात चाकू व तलवारों से बदमाशों ने दो लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक की मौत (murder case in Sonipat Gohana) हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

murder case in Sonipat Gohana
बदमाशों ने दो लोगों पर तेजधार हथियार से किया हमला

By

Published : Jan 22, 2023, 6:11 PM IST

सोनीपत:हरियाणा में सोनीपत के गोहाना रोहतक रोड आर्य नगर में शनिवार रात चाकू व तलवारों से बदमाशों ने दो लोगों पर हमला कर दिया. हमले में बदमाशों ने विरेंदर की हत्या व रामनिवास को गंभीर रूप से घायल कर दिया. शहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायलों को सामान्य अस्तपाल ले जाया गया. जहां से गंभीर हालत में घायल को खानपुर PGI रेफर किया गया. इन बदमाशों ने हत्या किस वजह से की इन कारणों का अभी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है.

शहरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. शहरी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात 2 बजे करीब सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. इस वारदात में 1 की मौत हो चुकी है और एक गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका खानपुर पीजीआई में इलाज किया जा रहा है. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:लापता युवक का पांच दिन बाद नहर किनारे मिला शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

मृतक के परिजनों का कहना है कि आरोपी रात के 1 से 2 बजे के बीच में घर के बाहर आए. उनके हाथों में चाकू और तलवार थी. आरोपी सभी को घर से बाहर निकलने और घर में आग लगाने की धमकी देने लगे. उसके बाद बदमाशों ने उनके परिजनों पर हमला कर दिया. जिसमें एक मौत व एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, मोके पर 1 युवक को पकड़ लिया गया था. पड़ोसियों के उठने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सड़कों पर छाई धुंध, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन, तापमान पहुंचा 3°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details