सोनीपत:हरियाणा में सोनीपत के गोहाना रोहतक रोड आर्य नगर में शनिवार रात चाकू व तलवारों से बदमाशों ने दो लोगों पर हमला कर दिया. हमले में बदमाशों ने विरेंदर की हत्या व रामनिवास को गंभीर रूप से घायल कर दिया. शहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायलों को सामान्य अस्तपाल ले जाया गया. जहां से गंभीर हालत में घायल को खानपुर PGI रेफर किया गया. इन बदमाशों ने हत्या किस वजह से की इन कारणों का अभी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है.
शहरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. शहरी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात 2 बजे करीब सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. इस वारदात में 1 की मौत हो चुकी है और एक गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका खानपुर पीजीआई में इलाज किया जा रहा है. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.