हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस का मुखबिर होने के शक के चलते बदमाशों ने की थी अपने दोस्त अनिल की हत्या - gohana news

गोहाना हत्या आरोपी गिरफ्तार
गोहाना हत्या आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:48 PM IST

गोहाना: बिचपुडी गांव में अनिल की हत्या के आरोप में पुलिस ने बिचपड़ी गांव के अमित और बुटाना के प्रदीप नाम के बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ दो अन्य और साथी हत्या की घटना में शामिल थे. पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. अनिल पर पुलिस की मुखबिरी करने के शक के चलते 4 बदमाशों ने 27 जनवरी को हत्या कर दी थी. अमित और प्रदीप को आज कोर्ट में पेश करके 2 दिन की रिमांड पर लिया है गया ताकि पूछताछ में कुछ और सुराग का पता लगाया जा सके.

गोहाना में 27 जनवरी को हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, देखिए रिपोर्ट

गोहाना हत्या की जांच करने वाली पुलिस अधिकारी का कहना है कि 27 जनवरी को बिचपुडी गांव में हत्या की गई थी. इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अमित और प्रदीप दोनों तिहाड़ जेल दिल्ली में डबल मर्डर के केस में बंद थे और पैरोल पर आए हुए थे

इनका दोस्त अनिल पर शक था कि यह हमारी सूचना पुलिस को दे रहा है. यह पैरोल के बाद जेल में वापस जाना नहीं चाहते थे. इसी वजह से अनिल की हत्या की गई. अनिल को सुबह घर से फोन कर कर बुलाया गया दिन में अपने साथ रखा. शाम को 4 बदमाशों ने अहमदपुर माजरा गांव के खेतों में 3 गोलियां मार दी.

ये भी पढ़ें- 18 फरवरी को हिसार में होगी किसान महापंचायत, राकेश टिकैत होंगे मुख्य अतिथि

Last Updated : Mar 2, 2021, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details