गोहाना: बिचपुडी गांव में अनिल की हत्या के आरोप में पुलिस ने बिचपड़ी गांव के अमित और बुटाना के प्रदीप नाम के बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ दो अन्य और साथी हत्या की घटना में शामिल थे. पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. अनिल पर पुलिस की मुखबिरी करने के शक के चलते 4 बदमाशों ने 27 जनवरी को हत्या कर दी थी. अमित और प्रदीप को आज कोर्ट में पेश करके 2 दिन की रिमांड पर लिया है गया ताकि पूछताछ में कुछ और सुराग का पता लगाया जा सके.
गोहाना हत्या की जांच करने वाली पुलिस अधिकारी का कहना है कि 27 जनवरी को बिचपुडी गांव में हत्या की गई थी. इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अमित और प्रदीप दोनों तिहाड़ जेल दिल्ली में डबल मर्डर के केस में बंद थे और पैरोल पर आए हुए थे