सोनीपत: बरसात के दिनों में जलभराव को रोकने के लिए गन्नौर नगरपालिका की बैठक हुई. विधायक निर्मल चौधरी की अध्यक्षता में नगर पालिका की बैठक संपन्न हुई है. इस बैठक में बरसात से पहले शहर में नालों की सफाई को लेकर प्रमुख चर्चा की गई.
बता दें कि गांधी नगर पार्क का निर्माण कार्य जल्द करवाने पर बात की गई है. विधायक निर्मल चौधरी ने निर्देश दिए कि नगर पालिका गन्नौर के अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र में बरसात से पहले ही नालों और सीवरों की सफाई का कार्य पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम में नगर में पानी का जमावड़ा की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में आम जनमानस को पानी निकासी को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों और संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक ने गन्नौर शहर के विकास, मांगों और आवश्यकताओं पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि गन्नौर शहर में लोगों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा.