हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी-जेजेपी मिलकर लड़ेगी बरोदा उपचुनाव- रमेश कौशिक - सांसद रमेश कौशिक बयान बरोदा उप-चुनाव

सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि ये चुनाव बरोदा हलके के विकास का चुनाव है. जिसमें जनता विकास को प्राथमिकता देगी.

mp ramesh kaushik statement on baroda by election
बीजेपी-जेजेपी मिलकर लड़ेगी बरोदा उप-चुनाव - सांसद रमेश कौशिक

By

Published : Sep 6, 2020, 12:22 PM IST

सोनीपत:गन्नौर के एक कार्यक्रम में सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि ये चुनाव बरोदा हलके के विकास का चुनाव है. जिसमें जनता विकास को प्राथमिकता देगी.

सांसद ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश सरकार का अभी चार साल का कार्यकाल शेष है. जिसमें तेजी से हलके का विकास किया जाएगा. इसके लिए सरकार का जनप्रतिनिधि होने से विकास कार्यों में बाधा नहीं आती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का वोट बैंक हर क्षेत्र में है. साथ ही उन्होंने भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत में 300 बैड का ईएसआई अस्पताल, ट्रामा सेंटर स्थापित करने के लिए प्रयास जारी हैं.

बीजेपी-जेजेपी मिलकर लड़ेगी बरोदा उप-चुनाव- रमेश कौशिक

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि बीजेपी संगठन और सरकार में बेहतरीन तालमेल के साथ दोनों के कार्य तीव्र गति से पूरे किये जाएंगे. इसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा. उन्होंने कहा कि वे सोनीपत का विकास गुरूग्राम से बढ़कर करने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं इस दौरान राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि सांसद कौशिक के प्रयासों से केंद्र से तेजी से पैसा आया है. जिससे सोनीपत संसदीय क्षेत्र के विकास को बल मिला है.

ये भी पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 13 पायदान नीचे खिसका हरियाणा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पब्लिक एंटरप्राइजेज ब्यूरो के उपाध्यक्ष ललित बतरा ने कहा कि सोनीपत में सरकार और संगठन में बेहतरीन तालमेल है. केंद्रीय योजनाओं का विशेष लाभ सोनीपत को मिला है. जिसका श्रेय सांसद कौशिक को जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details